नए साल में लाखो स्‍नातक छात्राओं का बल्‍ले–बल्‍ले

0
180
steps-to-increasing-minority-women-in-high-education

संबद्ध कॉलेजो के लिए भी खुला खजाना

नए साल बिहार के स्‍नातक पास छात्राओ का बल्‍ले-बल्‍ले है, राज्‍य सरकार ने स्‍नातक पास छात्राओ के लिए 494 करोड रीलिज कर दिया है, इसके साथ ही संबद्धता प्राप्‍त कालेजों के लिए भी सरकार ने नए वर्ष के पहले हफ्ते में ही खजाना खोला दिया है। शिक्षा विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भुगतान हेतु 494 करोड़ 23 लाख रुपये जारी किया है। साथ ही, 1 लाख 60 हजार स्नातक पास लड़कियों को उनके बैंक खाते में सप्ताह भर में राशि देने का निर्देश भी दिया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शुरू की गई इस योजना के तहत स्‍नातक पास करने वाली छात्रों को उनके बैंक खाते में एकमुश्‍त 25 हजार रुपए की राशि दी जाती है।

INAD1

विवि को मिले 82 करोड़ रुपए

इसी तरह विभाग ने 227 संबद्ध डिग्री कालेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन आदि भुगतान के लिए 249 करोड़ 76 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। सरकार की ओर से दी गई इस राशि के खर्च का ब्रेकअप संबंधित कालेजों को तय समय में विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसमें 82 करोड़ 73 लाख रुपये विश्वविद्यालयों को जारी किया गया है। विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने इस आशय की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here