नए साल ने शनिवार को दस्तक दे दी है, नए साल के प्रारंभ से ढंड ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है, इस शतलहर वाली ढंड से गरीबो को राहत देने के लिए दिल्ली भाजपा के मंडल प्रभारी पूर्वाचल मोर्चा पुतुल श्रीवास्तव और वहा के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने रविवार को कंबल वितरण का निर्णय लिया है, इसके लिए दिल्ली के गली नम्बर ए 1 शिवमंदिर कॉलनी साफियाबाद रोड नरेली में एक बडा कंबल वितरण कायक्रम आयोजित किए गए है, पूर्वांचल मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंकु विजय भागत ने बताया कि सुबह 11 बजे सभी गरीबो को वहा कंबल देने के लिए आमंत्रित किया गया है । इस मौके पर दल के कई वरीय नेताओ को भी हिस्सा लेना है । दल के साी भी वरीय अधिकारियों को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है ।