नए साल में कोरोना वैक्सीन की सौैगात

0
606
dr-harsh-vardhan

बोले केंद्रीय हेल्थ मंत्री डा0 हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा0 हर्ष वर्धन ने दिल्ली में पत्रकारो से कहा, देश में नए साल के जनवरी में किसी हपते शुरु हो जाएगी वैक्सीनेशन। केंद्र ने इसकी सारी तैयारी कर ली है और सभी राज्यो के सीएम को टीका देने की तैयारी करने को कहा गया है, देश से बुरा बख्त टल गए है और कोरोना के मामले में भारत दुनिया से बेहतर पोजिसन में है, सरकार का लक्ष्य है कि सभी लोगो को सहजता से टीका मिल जाए, स्वास्थ मंत्री ने कहा पहले चरण 30 करोड़ स्वास्थ कर्मियो, सैनिक औैर पुलिस कर्मियो को वैक्सीन दिए जाएंगे, पहले चरण में वैसे बुर्जूगो को जिनका उम्र 50 साल से ज्यादा से है, उन्हें भी वैक्सीन दिया जाएगा। सरकार वैक्सीन के सुरक्षा पर कोई समझौता नही करेगी। देश की कई कंपनिया जो वैक्सीन निर्माण में लगे है, जनवरी में सभी वैक्सीन लाॅन्च करेगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here