नए को न राशन मिला और नही कार्ड्र

0
770
ration-card

सीएम और डीएम के आदेश हवा में
केंद्र सरकार ने देश को लाॅक किए जाने के बाद तीन महीने के लिए लोगो को फ्री में प्र्रति परिवार 5 किलो अनाज देने का एलान तो कर दिया, लेकिन नए को उसमे कुछ नही मिला, जिनके कार्ड बन गए, उन्हें मुहर मारकर सिर्फ एक पर्ची तो दे दिया, लेकिन उस पर्ची पर भी डीलरो ने नए को राशन देने से इंकार कर दिया, डीलरो से कुछ लोगो ने न देने पर सवाल किया तो कहा गया कि विभाग ने नए के लिए कोई्र आवंटन नही दिया है, और तो और बिहार के सीएम और मुजपफरपुर के डीएम ने बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों को 15 जुलाई तक नए को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का आदेश तो दिए, लेकिन दो दिन और रह गए अभी तक नए को कार्ड्र नही मिला। जिनके नाम से नए कार्ड्र की पर्ची निकले, दो महीने पूर्व उस परिवार के खाते में एक हजार कोरोना भत्ता के रुप में तो दिए गए, फिर इसके बाद नही मिला।ं केंद्र्र सरकार ने कोरोना को देखते हुए फिर नवम्बर तक यानी चार महीने और फ्री में अनाज देने का एलान किया है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस अनाज से भी नए को हाथ धोना पड़ जाएगा।ं

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here