सदन में बोले श्रम मंत्री जिवेश मिश्र
दोनो सदनो में बुधवार को विपक्ष ने जोरदार तरीके से जनसंख्या नियंणत्र पर सवाल उठाए, तो बोलने के लिए श्रम मंत्री जिवेश मिश्र उठे, उनके उठते विपक्ष हंगाम करने लगे तो मंत्री ने कहा प्रश्नो उतर तो सूने। मंत्री ने सदन को बताया कि जिन्हे दो बच्चियो या बच्चे से ज्यादा संताने होगी, उन्हें नई योजना के तहत 50 हजार नही दिए जाएंगे, फिलहाल ये नियम तो सभी विभागो में नही है, लेकिन इसे लागू करने के लिए उनका मंत्रालय सिफारिश करेगी।