देश से कोरोना जल्द जाने वाला नही

0
734
kejiriwal

बोले दिल्ली सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को पत्रकारो से कहा, कोरोना अभी जल्द जाने वाला नही है, मौत के आंकड़े बढ़े तो हालात बिगड़ सकते है, इसलिए मौत का आंकड़े कम रखना जरुरी है, क्योंकि का अभी कोई दवा नही निकले है, कोरोना से दिल्ली में 261 मौते हो चुकी है, 12 हजार से ज्यादा लोग बीमार है, उसमें 6 हजार ठीक भी हुए है, दो हजार से ज्यादा लोगो का इलाज घर पे चल रहे है, पत्रकारों के एक सवाल पर सीएम ने कहा, दिल्ली में 117 अस्पताल है, उसमें 20 फिसद वेड कोरोना मरीजो के लिए रिजर्ब कर दिए गए है, निजी अस्पतालो में भी कोरोना मरीजो के लिए दो हजार वेड रिर्जब किए गए है। एक अन्य सवाल पर सीएम ने कहा, निजी अस्पताल वाले कोरोना मरीजो के इलाज में कोई कोताही की तो उनके लाइसेंस रद् कर दिए जाएंगे। यह चेतावनी निजी अस्पताल के डाॅक्टरो को दे दी गई है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here