तांत्रिक को लोगा ने पुलिस के हवाले की
कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में बुधवार को एक तांत्रिक को नवालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में धर दबोचा, वहा के लोग पहले तांत्रिक को जमकर हजामत की, फिर इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहा लोगो ने बताया कि तांत्रिक दामोदरपुर के कई परिवारो कोे चुना लगा चुका है, वह अक्सर यहा आया करता था, कांटी पुलिस तांत्रिक से पूछताछ कर रही है, फिलहाल पुलिस ने दुष्क्रर्म के सवाल पर कुछ बोलने से इंकार कर दिया है।