डीएम और एसएसपी ने थानेदारो को दिए कडे आदेश
शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी पूजा पंडालो सादे लिवास में पु लिस के जवान तैनात कर दिए गए है, जो बदमाशो पर कडी नजर रखेंगे । लोकल पुलिस अधिकारयों को 24 घंटे गश्त करने का आदेश दिए गए है, यह संयुक्त आदेश मुजफरपुर के डीएम और एसएसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारो को देते हुए कहा कि अगर मेले के दौरान किसी प्रकार की उप्रदव हुई तो फौरन बदमाशो को घर दबोचे । दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है, चिन्हित किए गए सभी संवेदनशील क्षेत्रो में सीसीटीबी कैमरा लगा दिए गए है, शहर के सभी थानेदारो को चौकस रहने का आदेश दिया गया है ।