दिल्ली भाजपा ने उतर प्रदेश चुनाव में जीत के लिए कई अहम योजना तैयार की है, वहा के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मोदीनगर विधानसभा चुनाव मे खास मिटिंग आयोजित किए गए, जिसकी अध्यक्षता भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व विधायक सह पूर्व जिलाध्यक्ष नीलदमन खत्री ने की, जिसमें मोदीनगर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंगल भी मौजूद थे, पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने बताया कि यूपी चुनाव के लिए कई कार्यक्रमों पर विचार किए गए है, वही महिला मोर्चा की बैठक एमएलए श्रीमती डॉक्टर मंजू शिवाज, मोदीनगर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शहर महिला मोर्चा के अधिकांश मेम्बर, पांच बार चेयरमैन रहे पंडित रामेश्वर शर्मा और जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह तेवतिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अमित गोयल, लोकेश डोडी, आदित्य झा और मोदीनगर विधानसभा के विस्तारक अरविंद अटारिया भी बैठक में भाग लिए और चुनाव के लिए आगामी योजना पर विचार व्यक्त किए ।