इस कडाके की ढंड में दिल्ली के सीएम को गरीबो की कोई फिक्र नही है, वही दूसरी ओर बिहार की बेटी और दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मंडल के प्रभारी पुतुल श्रीवास्तव ने अपने अवास पर एक हजार से अधिक गरीबो के बीच कंबल वितरण कर नए साल में एक रिकार्ड कायम किया, हालांकि इस कार्यक्रम में मंडल प्रभारी का साथ दिल्ली भाजपा के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने भरपूर दिया, कंबल वितरण कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंडल प्रभारी पुतुल श्रीवास्तव के आवास पा एक बैठक आयोजित किए गए, जिसमें 50 से अधिक समाजिक व्यवसायिक और अन्य दल के महिला और पुरुषो ने भाग लिया, वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन विजय भगत, उपमहापौर श्रीमती अर्चना दिलिप सिंह, जिलाध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा अशोक सिंह गौतम, भाजपा युवा नेता प्रदीप ठोलेदार, अनाधिकृत कॉलोनी सह संयोजक प्रेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा अंकु बिजय भगत महामंत्री नरेला हरिशंकर गोयल, युवा नेता नवल किशोर, आदि मौजूद थे, मौजूद सभी लोगो ने बैठक खत्म होने के बाद दल के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह का जन्मदिन भी धुमधाम से मनाया । जन्म दिन कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला मंत्री दयानंद चौरसिया, निशिकांत झा, मंडल संयोजक मंटून झा, प्रदीप कुमार, नंदलाल राजपूत, आई टी सेल, रामबाबू सुनिल पहलवान, अमन निर्भय और महिला टीम से श्रीमती मोनीका सिंह वर्षा श्रीवास्तव सुनैना जैन खुशी ठाकुर पूजा गुप्ता प्रिया सिंह सोनी जी एवं सैकड़ौ भाजपा कार्यकर्ता का मुख्य योगदान रहा ।