दिल्ली पर कोरोना का भयानक हमला

0
742
amit-shah

निपटने को एक्शन प्लान हुए तैयार
मुंबई के बाद देश के राजधानी दिल्ली पर कोरोना का भयानक हमला शुरु है, 24 घंटे में 57 लोग काल के गाल में चले गए, मरीजो के आंकड़े 40 हजार पार गए, कोरोना से निपटने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक की, जिसमें आप और कांग्रेस के नेताओ ने भाग लिया, बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री कर रहे थे, गृहमंत्री ने कोरोना से निपटने को कई तरीके बताए, पहले मरीजो का सही आकलन जानने के लिए दिल्ली में कोरोना टेस्ट काफी आधे करने का निर्णय लिए गए, और टेस्ट की गति फिलहाल दुगुणे करने पर सहमति बनी। दिल्ली के अस्पतालो की व्यवस्था ठीक नही है, अस्पतालो की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वार्ड स्तर पर टीमो का गठन करने का फैसला दिया गया।
मंगलवार को पीएम सीएम से करेंगे बात
देश में कोरोना का कहर बढ़ गए है, मरीजो के आंकड़े 3 लाख पार कर गए है, पीएम ने कोरोना से निपटने के लिए मंगलवार को राज्यो के सीएम से चर्चा करेंगे, 17 को भी पीएम कई सीएम से सुझाव लेगंे। फिर 28 जून को लोगो से मन की बात में फिड बैक लेने के बाद 30 जून को अन लाॅक सिस्टम पर कुछ नए फैसले लेंगे। वैसे गृहमंत्री ने दिल्ली पर जो फिड बैंक लिए है, उसे भी पीएम के समक्ष पेश करेंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here