बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
सीटो के खिचातान के बीच बुधवार को पटना में हम के अध्यक्ष सह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा, दलितो केे बड़े नेता है केंद्रीय मंत्री राामविलास पासवान। हम उनसे काफी छोटे है, लेकिन केंद्र में वे बराबर मंत्री रहे, लेकिन एससी/एसटी को अभी तक आरक्षण के नौवी सूची में नही डलवा पाए, वे चाहते तो दलितो को कब के इंसाफ मिल गया होता। चिराग तो बच्चा है, दल का कमान तो रामविलास जी के हाथ में है, समय पर उलझे मामले सुलझ जाएंगे। एनडीए के मामले में विपक्ष को ज्यादा हवा देने की जरुरत नही है।