दलितो के बड़े नेता है रामबिलास पासवान

0
469

बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
सीटो के खिचातान के बीच बुधवार को पटना में हम के अध्यक्ष सह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा, दलितो केे बड़े नेता है केंद्रीय मंत्री राामविलास पासवान। हम उनसे काफी छोटे है, लेकिन केंद्र में वे बराबर मंत्री रहे, लेकिन एससी/एसटी को अभी तक आरक्षण के नौवी सूची में नही डलवा पाए, वे चाहते तो दलितो को कब के इंसाफ मिल गया होता। चिराग तो बच्चा है, दल का कमान तो रामविलास जी के हाथ में है, समय पर उलझे मामले सुलझ जाएंगे। एनडीए के मामले में विपक्ष को ज्यादा हवा देने की जरुरत नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here