मामला एक नबालिक से छेड़खनी का
दरभंगा के एक डाॅक्टर ने हैवानियत की सारी सीमाएं लांध दी, रविवार को केवटी के एक नबालिक लड़की उनसे इलाज तो कराने गयी, लेकिन डाॅक्टर साहब बच्ची को सेक्स का ज्ञान देने के लगे, डाॅक्टर के इस हरकत से नाखुश हो लड़की ने डाॅक्टर को चप्पल से पीटाई कर दी, डाॅक्टर के क्लिनिक के बाहर भीड़ बढ़ गए और लोग जमकर डाॅक्टर के बिरुद्ध हंगामा करने लगे, वहा के कुछ लोगो ने फौरन इसकी सूचना केवटी पुलिस को दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के बाद डाॅक्टर और लड़की को साथ थाने ले गयी। इस संबध में पूछने पर डाॅक्टर ने अपने उपर लगे आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा, उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है। भाजपा के दो वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता राहुल कुमार तथा विमलेश ने कहा, यह घटना काफी शर्मनाक है, जिस डाॅक्टर ने ऐसे धिनौने हरकत की है, उसे तो सजा मिलनी ही चाहिए, क्योकि डाॅक्टर भगवान के रुप होते है। हालांकि इस मामले की पड़ताल वहा की पुलिस कर रही है, सच सामने आएगा। वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, नीतीश राज में सब कुछ संभव है, बिहार में अपराध तो बढ़ रहे है, डाॅक्टर भी बेकाबू हो गए है।