
सीएम नीतीश ने बैठक में दिए कई आदेश
राज्य के थानो में महिलाओ को न्याय दिलाने के लिए सभी थानों में महिला पुलिस अधिकारी/महिला पुलिस की तैनाती होगी। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस के आला अफसरों को दिया है। उन्होंने कहा कि इससे थाने में शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और उनकी शिकायतों का समाधान भी सहज ढंग से हो सकेगा। सीएम ने शुक्रवार को विधि-व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से रात्रि गश्ती और प्रभावी तरीके से हो, यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने दो टूक कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर, उन पर कड़ी कार्रवाई करें। प्रत्येक शनिवार को चौकीदार परेड हो, ताकि वे गांव से जुड़ी समस्याओं की जानकारी थाने को दे सकें। ज्यादातर अपराध गांवो में पनपते है, जिसकी सूचना समय पर थाने को नही मिलती है, सीएम ने बैठक में आए अधिकारियों को सूबे के सभी थाने का औचक निरीक्षण कराने का भी आदेश दिए,