बोले विपक्षा के नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव पटना में रविवार को चुनाव प्रचार के लिए घर से निकलते समय पत्रकारो से कहा, थक चुके है बिहार के सीएम नीतीश कुमार। इसवार बिहार की जनता उन्हे अराम पर भेजने ककी मूड बना चुका है, 15 साल से कुर्सी पर है कुछ नही किए, सरकारी आॅफिसो में लाखो पद खाली रह गए है, एक भी नियुक्ति के लिए विज्ञापन नही दिए, उसके बदले बिहार में नियुक्ति किए तो संविदा पर। लाखो पद खाली रह गए, रोजगार के अभाव में बिहार से 40 लाख से ज्यादा श्रमिक पलायन कर गए, वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में एनडीए शिक्षा की बात तो करती है, लेकिन स्कूल और काॅलेजो में पढ़ाई कहा है, वित रहित काॅलेजो का हाल तो सबसे बुरा है, वहा के शिक्षको को कोरोना काल में भी अनुदान नही दिया गया।