बोलने के लिए मंच पर नही थे माईक
बिहार में तीसरे चरण में 78 सीटो के लिए चुनाव 7 नवंबर को होना हैै, तीसरे चरण के चुनाव से ही यह तय होना किक 10 नवंबर को किसको मिलेगी सत्ता की चाभी। गुरुवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पूर्व निर्धारित के अनुसार समस्तीपुर पहुंचेे, लेकिन उन्हें बोलने के लिए मंच पर नही लगाए गए थे, माईक, उन्हें सुनने के लिए सभा में लोेगो की भीड़ काफी थी, और मंच पर प्रत्याशी अख्तर इस्लाम शहीन भी नही थे, तेजस्वी यह तमाशा दे्रख भड़क गए और कुछ बोले वहा चल दिए, तेजस्वी को वहा बोलने के लिए एकक हैंड माईक भी दिए गए, लेकिन वह भी बेकार निकला। तेजस्वी यादव ने गुस्से में वहा आरजेडी के बड़े नेताओ से कहा, चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है, अख्तर को टिकट देकर बड़ी भूल की।