आरजेडी के दो और विधायको ने दिया इस्तीफा
कही ऐसा न हो कि चुनाव में राजद की नैया मंझधार में फंस जाए, राजद सुप्रीमो लालू यादव के समधी और तेजप्रताप के श्वसूर छपरा से आरजेडी विधायक चंदिका यादव पहले परिवार से रिश्ता तोड़े और फिर इसके बाद पार्टी से अलग हो गए, और तो और उनकेे साथ दो औैर आरजेडी विधायक जयवर्धन और फराज अहमद इस्तीफा दे जेडीयू में चले गए, लालू के समधी चंद्रिका राय ने कहा, आरजेडी में सच बोलने की अजादी नही है, वहा सिर्फ एकछत्र राज है, विधान सभा चुनाव में आरजेडी को औकात की पता चल जाएगा। मेरे पुत्री के साथ भी लालू परिवार ने धोखा किया है, शादी के बाद उनके बेटी को छल से घर से बाहर निकाल दिया गया। शर्म की बात तो यह कि बेटी के उपर कोर्ट में मुकदमा भी कर दिया गया।