गोहिल छोड़े बिहार के प्रभारी पद
बिहार में विधानसभा चुनाव में भरी हार के बाद कांग्रेस का किला हिल गए है, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तो पार्टी नही छोड़े, लेकिन पार्टी अलाकमान से छोटे कद की मांग कर बिहार में पार्टी के भूचाल ला दिए, कांग्रेस के पूर्व विधायक अमरेन्द्र सिंह ने कहा, कांग्रेस ने बिहार में 70 सीटो में 22 सीटी पर ऐसे लोगो को खड़ा कर दिया, जिनका पार्टी से कोई रिश्ता नही था, कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक अजय कुमार टून्ना ने कहा, बिहार चुनाव में यह तो होना ही था, सारे सीटो पर कमजोर उम्मीदवार दे दिए गए, नतीजतन पार्टी को 70 में सिर्फ 19 सीटे मिली। कांग्रेस केंद्रीय स्तर की पार्टी है, लेकिन स्टाइक रेट छोटे दल हम और बीआईपी से कम है। चुनाव में बिहार नेतृत्व सोच समझ कर उम्मीदवार दिया होता तो यह हश्र नही होता। राजद के वरिष्ठ नेता मृत्यंजंय तिवारी तथा रजनीकांत यादव ने कहा, कांग्रेस का यह अंदरुणी माामला है, कांग्रेस से राजद का गठबंधन है, और रहेगा।