आंकड़े हुए 1 लाख 66 हजार पार
दिल्ली के बाद झारखंड सरकार ने भी शनिवार को कोरोना का बढ़ते केस को लेकर अक्टूब्र 10 तक स्कूल बंद करने का निर्णय दिया है, लेकिन बिहार में चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने इस मसले पर फिलहाल कोई आदेश नही दिया है, बिहार में फिर 24 घंटे के अंदर 1616 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,987 हो गयी। पटना में सर्वाधिक 269 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, अररिया में 107, अरवलके 13, औरंगाबाद में 29, बाँका में 31, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 31, भोजपुर में 27, बक्सर में 21, दरभंगा में 26, पूर्वी चंपारण में 52, गया में 26, गोपालगंज में 52, जमूई में 25, जहानाबाद में 18, कैमूर में 7, कटिहार में 32, खगड़िया में 10, किशनगंज में 30, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 53, मधुबनी में 91, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 49, नालंदा में 63, नवादा में 16, पुर्णिया में 52, रोहतास में 32, सहरसा में 59, समस्तीपुर में 24, सारण में 43, शेखपुरा में 36, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 19, सीवान में 22, सुपौल में 93, वैशाली में 30 और पश्चिमी चंपारण में 39 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।