बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में शनिवार को राजद की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया बनता जा रहा है। चोर दरवाजे से सीएम की कुर्सी पर पहुंचे नीतीश कुमार मजबूर, बेबस, लाचार, बेहद कमजोर और थके हुए मुख्यमंत्री लग रहे हैं। इस मौके पर तेजस्वी ने एक पत्र भी जारी किया, जिसे उन्होंने सीएम को भेजा है। तेजस्वी यादव ने रूपेश सिंह हत्याकांड पर नीतीश कुमार को घेरा और कहा कि पत्रकारों के जायज सवाल पर कल सीएम भड़क गए। सही सवाल करने पर भड़का तो उनकी पुरानी आदत है, मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री अपराध पर लगाम लगाने की बजाय पत्रकारों पर ही भड़क रहे है, तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। सीएम ये बताएं कि राज्य में अपराध कौन कर रहा है और यह क्यों हो रहा है। वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा सीएम बिहार में अपराध रोकने की बात तो करते है, फिर शनिवार को वैशाली में अपराधियों ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शिव रंजन झा को गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे बिहार के अधिवक्ताओ में आक्रोश है।