तो बिल्लियां भी कोरोना पाॅजेटिव

0
631
cat

अमेरिका लैब का दावा
जांच के बाद लाखो इंसान कोरोना पाॅजेटिव तो पाए गए, लेकिन जोच के बाद अमेरिका में दो बिल्लिया भी कोरोना पाॅजेटिव निकले है, अमेरिकी लैब के इस दावे को मान लिया जाए तो भारत के लिए यह शुभ संकेत नही है, क्योंकि बिल्ली भारत के हर घरो में प्रवेश करती है, हालांकि घरो में धुसने वाली ज्यादातर बिल्लिया चुहो के शिकार के लिए तो आती है, लेकिन मानवो से दूर होती है, पर घर के अंदर रखे खाने के समानो में जरुर जूठा करने में कामयाब हो जाती है, अमेरिका के इस दावे को अगर सच मान लिया जाए तो भारत के लोगो को एक और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर में आए बिल्लियों से दूर रहना होगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here