
सोनिया के समर्थन में उतरे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
कांग्रेस मेें नेतृत्व के सवाल पर धमासान मचा है, कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक बड़े नेताओ ने नेतृत्व में बदलाव को लेकर पार्टी अलाकमान साोनिया गांधी को चिट्ठी तो लिख दी, लेकिन परिणाम गंभीर निकल गए और इंका के वरिष्ठ नेेता राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखने वालो को बीजेपी समर्थक कह डाला, राहुल के इस बयान के बाद पार्टी के अंदर भगदड़ मच गई और कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता गुलाम नवी अजाद और कपिल सिब्बल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी। गुलाम नवी अजाद ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा 30 साल से कांग्रेस में है, और कभी भी बीजेपी के समर्थन में नही उतरा, लेकिन आज मुझे बीजेपी के एजेंट बताया जा रहा है, जो काफी शर्मनाक आरोप है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, मुझेे भी बीजेपी का एजेंट कहा गया है, बुरेे हालत में भी पार्टी दामन कभी नही छोड़ा, पार्टी्र के लिए कई बड़े मुकदमे लड़े, लेकिन आज मुझे बीजेपी का एजेेंट कहा जा रहा है। कांग्रेस केे कई वरिष्ठ नेताओ ने कहा, राहुल गांधी अपने आचरण में सुधार नही लाए तो 100 से ज्यादा नेता जल्द पार्टी को छोड़ देंगे। हालांकि सोनिया के समर्थन में पूर्व पीएम मन मोहन सिंह और ऐके एंटोनी उतर गए है। फिलहाल कांग्रेस की हालात ठीक नही है।