गांधी मैदान में जुटे हजारो समर्थक
पटना के गांधी मैदान में बुधवार को हजारो लोग फिल्म एक्टर दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत के इंसाफ के लिए सत्याग्रह दिए, मुंबई से भी सुशांत के दोस्त गणेश निवारकर पटना पहुंचे और सत्याग्रह में भाग लिया। सत्याग्रह में आए सुशांत के हजारो समर्थको ने मुंबई सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सत्याग्रह पर बैठेे लोगो ने कहा, सुशांत ने खुदकशी नही की है, एक सोची समझी चाल के तहत उसकी हत्या की गई है, मुंबई सरकार हत्या के मामले को दबाने के लिए ऐड़ी चोटी एक कर दी, देश के प्रधानमंत्री ने भी सुशांत के मौत पर कुछ बोलने के बदले चुप्पी साध ली। सुशांत बिहार का बेटा था, उसे इंसाफ मिलना चाहिए।