बोले आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिावानंद तिवारी ने पटना में रविवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, देश के कई राज्यों में कांग्रेस की नैया मंझधार है, अभी तक नैया के पतवार नही मिले है, बिहार के चुनाव में में भी कांग्रेस के नैैया पर जो सवार हुए पतवार के बिना मंझंधार में फंस गए, कांग्रेस के नैया पर जो भी सवार होगा, उसका डुबना तय है, केंद्र में कांग्रेस का हाल बुरा है, केंद्र के नेतृत्व पर पार्टी के कई बड़े नेताओ ने सवाल उठाए है, लेकिन अभी तक नेतृत्व नही बदले गए, बिहार में भी आरजेडी ने बड़ी भूल कर दी, कांग्रेस से हाथ न मिलाया होता तो बिहार में आज महागठबंधन की सरकार होती। और चुनाव में कम मतो के अंतर से पराजय की मूह नही देखना पड़ता। बिहार में चुनाव हुए तो प्रियंका गांधी गोल हो गयी। राहुल गांधी फिलहाल केंद्र में मोदी सरकार को टक्कर देने में भी नकामयाब है।