जेएमएम बिहार में अकेले लड़ेगी चुनाव
झारखंड के मुख्यमंत्री सह जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन को राजद सुप्रीमो लालू यादव की मेहमानबाजी पडी महंगी। वैसे झारखंड सरकार में सोरेन मंत्रीमंडल आरजेडी विधायक को हिस्सेदारी दी गई है, लेकिन बिहार में जेएमएम को महागठबंधन से दूर कर दिया गया, हालांकि बिहार में चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी ने जेएमएम को अपने कोटे से दो सीटे दी है, जिसे जेएमएम ने लेने सेे इंकार कर दिया हैे, झारखंड के सीएम ने आरजेडी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बिहार के सात बिधानसभा क्षेत्रोे में उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है, सीएम ने यह घोषणा करते हुए कहा, झाझा, मनिहारी, कटोरिया, चकाई के लिए उम्मीदवार तय कर लिए गए है, जेएमएम तीन अन्य क्षेेत्रोे में भी प्रत्याशी देेगी।