तो टूट गई बिहार में आरजेडी-जेएमएम के रिश्ते

0
763
hemant

जेएमएम बिहार में अकेले लड़ेगी चुनाव
झारखंड के मुख्यमंत्री सह जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन को राजद सुप्रीमो लालू यादव की मेहमानबाजी पडी महंगी। वैसे झारखंड सरकार में सोरेन मंत्रीमंडल आरजेडी विधायक को हिस्सेदारी दी गई है, लेकिन बिहार में जेएमएम को महागठबंधन से दूर कर दिया गया, हालांकि बिहार में चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी ने जेएमएम को अपने कोटे से दो सीटे दी है, जिसे जेएमएम ने लेने सेे इंकार कर दिया हैे, झारखंड के सीएम ने आरजेडी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बिहार के सात बिधानसभा क्षेत्रोे में उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है, सीएम ने यह घोषणा करते हुए कहा, झाझा, मनिहारी, कटोरिया, चकाई के लिए उम्मीदवार तय कर लिए गए है, जेएमएम तीन अन्य क्षेेत्रोे में भी प्रत्याशी देेगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here