तो झारखंड में जेडीयू का 81 उम्मीदवार

0
590
nitishkumar

शनिवार को रांची जाएंगे सीएम
बिहार में एनडीए की शासन तो है, लेकिन अंदर ही अंदर कुछ खिचड़ी पक रहे है, हालांकि बिहार में अभी तक बीजेपी और जेडीयू खुलकर आमने-सामने तो नही आए है, लेकिन दोनो दलो के नेताओ के बीच जो खेल चल रहे है, उससे कुछ गडबड़ तो लगता है, मोदी सरकार में जेडीयू के एक सांसद भी शामिल नही हुए है, उसके विरोध में सीएम बिहार में मंत्रीपषिद का विस्तार तो किए, लेकिन उसमें बीजेपी कोटे से एक को भी नही लिया गया, झारखंड में बीजेपी की सरकार तो है, लेकिन वहा जेडीयू बीजेपी के खिलाफ विस चुनाव में सभी 81 सीटो पे प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया है, जेडीयू ने शनिवार को रांची में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोतिज किए है, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार हिस्सा ले रहे है, बिहार प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि आयोजित सम्मेलन में बिहार से भी दल के कई बड़े नेता जा रहे है, वहा चुनाव में किसी दल से कोई समझौता नही है, चुनाव चिन्ह के सवाल पर उन्होंने कहा चुनाव लड़ने के लिए आयोग से भी चिन्ह मिलेगा, उसी पर लड़ा जाएगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here