बोेले विपक्ष नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में एक चुनावी सभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तुलना जेनरल डायर सेे करते हुए कहा, वेे जोे चाहते है वही करते है, उन्हें जनता से कोई मतलब नही है, सभा में जनता के अवाज उठाने पर जेनरल डायर के समान कहते है कि जिसेे मत देना है, देे कुछ भी नही बोले। बिहार की जनता उनके शासन से उब चुकी है, क्योंकि उन्होंने काम करने के बदलेे कुछ बोलने पर सिर्फ जनता को धमकी दे रहे है, उनके शासन में बिहार में शिक्षा औैर स्वास्थ व्यवस्था बिल्कुल चैपट हो गई है, आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में नीतीश के राज में भ्रष्टाचार बढ़े है, पीएम कहते है कि गरीबो को मुपत मेें अनाज दिए गए है, लेकिन गरीबो के लिए आए अनाज तो डीलरोे और उनके अधिकारियों के पेट में चली गयी है।