चुनाव आयोग दिए संकेत
आयोग ने अभी चुनाव के लिए तिथियो का एलान तो नही किया है, लेकिन नमांकन और प्रचार के लिए गाईड लाइन जारी कर दिया है, वही दूसरी ओर बाढ़ और कोरोना काल में होने वाले चुनाव को रोकने के लिए देश के सुप्रीम अदालत में एक याचिका दायर कर दी गयी है, जिसे सुनवाई पर रखा गया है, आयोग के सूत्रो के अनुसार चुनाव तय समय पर होंगे। आयोग के समक्ष बीजेपी और कुछ अन्य दलो ने चुनाव मेें खर्च होने वाली सीमा को और बढ़ाने की मांग रखी। जिसपर आयोग बिचार कर रही है, फिलहाल उम्मीदवारो के लिए खर्च की सीमा 28 लाख है।