तो एन वख्त पर आरजेडी छोड़ेंगे रधुवंश सिंह

0
626

बोले जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन
जेेडीयू केे वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पटना मेें मंगलवार कोे पत्रकारो से बात करते हुए कहा, आरजेडी के कई बड़े नेता तेजस्वी के व्यवहार से नाखुश हैे, आरजेडी केे वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुवंश प्रसाद सिंह के साथ भी तेजस्वी ने अच्छा व्यवहार नही किया है, वे भी बहुत जल्द आरजेेडी कोे छोड़ने वाले है, जेडीयू से उनकी बातचीत चल रही है, बातचीत फाईनल दौर में है, इसके अलावे भी आरजेडी के कई और ऐसे बड़े नेता है, जो तेजस्वी यादव के हिटलरशाही से नाखुश है और वे भी जेडीयू के संपर्क में है, एक दो दिनो में इसका परिणाम सामने आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here