बोलेे तेजस्वी को बोलने नही आता
आरएलएसपी प्रमुखा सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवहा ने पटना में रविववार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, तेजस्वी को औकात में रहना चाहिए, नीतीश कुमार उनके पिता के समान है, सदन में नीतीश कुमार के उपर कुछ बोलने से पहले तेजस्वी को सोचना चाहिए, तेजस्वी को इन्ही सब हरकतो के कारण बार-बार चुनाव में पराजय का मूंह देखना पड़ रहा है, महागठबंधन टूट तेजस्वी के व्यवहार के कारण हुई है, पहले मांझी गए, फिर इसके बाद मुकेश सहनी एनडीए में चले गए।