तो उठे मुुहल्ले के हाथ पीड़ितो के पक्ष में

0
636
bhoj

नई तालिम स्कूल में खिलाए खाना
लॅाक डाउन में हजारों गरीबो के रोजगार छिन गए और उनके घरों में चुल्हे चलना बंद हो गए, लेकिन कुछ मुहल्ले ऐसे भी है जो सरकार की आस छोड़ गरीबो की मदद में आगे आए है, उसमें एक उदाहरण खादीभंडार मुहल्ले के लोग है, जो गरीबो को भूखे नही मरने देने का बीड़ा उठाए है, बुधवार को उक्त मुहल्ले के लोगो ने नई तालिम राजकीय मध्य विद्यालय में एक विशाल भंडारा का आया, जिसमें गरीबों के बच्चे और उसके परिवार के सदस्यों को खाना खिलाया गया, इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनें वालो में विजय भगत, रामबाबू पटेल, राकेश पटेल, रंजीत, ललन पटेल, चंदन पटेल, चुन्नु सरकार, विदेश्वर पंडित, गोलू साह, संजय पटेल, कर्ण कुमार, विक्की पटेल, संजीत चैधरी आदि शामिल है। नीचे देखे भोजन करते लोगो का फोटो:-

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here