20 जुलाई की बैठक मेें करेंगे एलान
महागठबंधन में भी सीटो को लेकर उठा पटक शुरु हो गए है, बिहार में कांग्रेस और आरएलएसपी और बीआईपी पार्टी फिलहाल सीटो के बंटवारे को लेकर खामोश है, लेकिन अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रहा है, महागबंधन के एक बड़ा घटक हम के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी तो पहले ही एलान कर चुके है, कि वे अपना रास्ता चुन लिए है, और उन्होंने जेडीयू के साथ गठबंधन करने का संकेत भी दिए है, हम की सूत्रो की माने तो पूर्व सीएम मांझी ने 20 जुलाई को एक बैठक आयोजित की है, जिसमें दल के सभी बड़े नेता भाग लेंगे, और उसी बैठक में मांझी जेडीयू गठबंधन में जाने का एलान करेंगे। सूत्रो का कहना है कि एनडीए से हम की सीटो का तालमेल लगभग फाईनल हो चुका है।