हाईकोेट ने जमानत टाली सुनवाई
आरजेडी नेता तेजस्वी को वर्थ डे पर पापा का आने का सपना फिर टूट गए, झारखंड हाईकोट ने शुक्रवार को राजद सुुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई तो की, लेकिन सीबीआई के विरोध के बाद जमानत देने से इंकार कर दिया, जमानत पर अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी। कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में 24 नवंबर को प्रति शपथ पत्र दायर करने का आदेश दिया है, कोर्ट के इस आदेश के बाद लालू यादव फिलहाल जेल में रहेंगे।