तेजस्वी और चिराग एक साथ मंच पर आ जाए तो मजा आ जाएगा

0
446
lalu

बोले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

INAD1

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिर आए तेवर में, बोले वर्तमान राजनीति में युवाओ को कोई दरकिनार नही कर सकता है, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में चाहे जो हेरफेर हुई हो पर जमुई सांसद चिराग पासवान ही असली लीडर हैं। बिहार के पूर्व सीएम लालू ने कहा था कि हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान एक साथ आएं। चिराग पासवान एक दिन पहले पटना में तेजस्वी के घर पहुंचकर रामविलास पासवान की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम का आमंत्रण देने गए थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष का मीडिया को दिया बयान चर्चा में है। तेजस्वी-चिराग के साथ आने से जुड़े सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हम तो घर के ही हैं, जब लालू ने हरी झंडी दे दी तो मेरे कहने का कोई मतलब नहीं है।  सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान हम सबके नेता होने के साथ अभिभावक भी रहे हैं। 2010 के चुनाव में लोजपा संस्थापक रामविलास से काफी कुछ सीखने का मौका मिला था। उनसे हमारा पुराना रिश्ता रहा है। हम लोग तो घर के ही हैं। राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार हो रहा है। अगर वह स्वस्थ रहे तो 12 सितंबर को पटना में रामविलास पासवान की पुण्य तिथि पर आयोजित  कार्यक्रम में अवश्य शामिल होंगे। पत्रकारों के सवाल चिराग-तेजस्वी एक मंच पर दिखेंगे के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जब लालू ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है तो मेरे कहने का कोई मतलब नहीं बचा। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी से मेरी मुलाकात व्यक्तिगत है। इसके किसी तरह के राजनीतिक मायने ना निकाले जाएं। साथ आना है या नहीं? इसपर बाद में बात होगी।  वही आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने कहा, लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान बिहार के सीएम के चक्रव्‍यू में फंस गए, सीएम ने चिराग के चाचा को केंद्र में मंत्री की कुर्सी दिला दी और चिराग के लोजपा को तोड दिया, बिहार के सीएम की यह चाल पुरानी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here