तेजस्वी ने खोला चाचा के खिलाफ मोर्चा

0
660
tejwavi

लांच किए आरजेडी का नए पोस्टर
वैसे तो बिहार में विधान सभा का चुनाव दो या तीन महीने के बाद होना है, फिलहाल देश अभी कोरोना संकट के चक्रव्यू में है, नही और बिहार में चुनाव को लेकर सियासत शुरु हो गए, बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा इंकाा हाईकमान से चुनाव पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंच गए है, इस मसले पर फिलहाल बिहार कांग्रेस के नेता कुछ बोलने पर चुप्पी साध लिए है, और उधर आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव चाचा सीएम के खिलाफ ताल ठोक रहे है, उन्होंने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के का होने वाले वर्चुअल रैली के खिलाफ गरीब अधिकार दिवस मनाने सड़को पर उतर गए है, इसके पूर्व तेजस्वी सीएम चाचा के खिलाफ उन्होंने शनिवार को पार्टी कार्यालय के बाहर एक नए पोस्टर लांच किया, उनके साथ सैकड़ो समर्थक भी थे, पोस्टर में नीतीश सरकार के सारे कच्चे चिठ्ठे खोले गए है, तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, एक तरफ देश के गरीब अभी कोरोना संकट से उबरे नही है और बिहार में वोट के लिए राजनीति शुरु हो गई है, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बगाावत के सवाल पर उन्होंने कहा, वे कही चले जाए, इससे उनके पार्टी के के सेहत पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है, लोक सभा चुनाव में उनके दल का हश्र देख चुके है, सिर्फ ताल ठोकने ससे कुछ नही होने वाला है, उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, चाचा का काम करने का तरीके दो है, जो उन्हें साथ देता है, उसके पीठ पर खंजर घोपना में जरा सा भी परहेज नही करते है, और दूसरा उन्हेे झूठ बोलने में महारथ हासिल ंहै।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here