बोले सभी कर रहे थे दल विरोधी कार्य
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव से पहले दल विरोधी नेताओ पर नकेल कसना शुरु कर दिया है, बिहार विस में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो के निर्देश पर रविवार को पार्टी विरोधी कार्यो में लगे राजद के तीन विधायकों, महावीर प्रसाद यादव, प्रेम चैधरी और फराज फातमी, को दल से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह बाते रविवार को पटना प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आरजेडी के महासचिव आलोक मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि यह तीनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। लिहाजा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर इन सभी को 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा ये तीनों विधायक लगातार राजद के खिलाफ काम कर रहे थे। अभी कुछ और विधायक है जो दल विरोधी कार्यो में संलिप्त हैे, निकट भविष्य में ऐेसे विधायको पर कार्रवाई संभव है। ऐसे नेताओ के नाम पूछे जानेे पर महासचिव ने कहा समय आने पर पत्ता खोेलेे जाएंगे।