बोेले पूर्व सांसद पप्पु यादव
जाप अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पु यादव ने पटना में बुधवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, राजद सुप्रीमो लालू यादव में तो दम है, लेकिन तेजस्वी तो नेता कहलाने लायक नही है, बिहार में जब भी कोई बड़ा हादसा होता है तो तेेजस्वी भाग निकलते है, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सावल पर कहते है, कि व्यक्तिगत तौर पर वे एक अच्छे इंसान है, और उनमें लोगो को पहचानने की अच्छी खासियत है, लोगो के लिए हम हमेशा लाठिया खाए है, मेरी राजनीति कुर्सी के लिए नही बल्कि लोगो की सेवा के लिए है, सिद्धांतो से पप्पु कभी समझौता नही किया है, गुंडागर्दी के खिलाफ अवााज उठाता हूं और उठाता रहुंगा। इसके लिए जान भी चली जाए तो कोई फर्क नही है।