बोले जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन
जेडीयू के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव रंजन ने पटना में सोमवार को कहा, चिराग अगर एनडीए को धोखा न दिया होता तो तेजस्वी कभी 25 के आंकड़े पार नही कर पाता। चिराग के मोदी के हनुमान वाले बयान से चुनाव में आरजेडी को फायदा हुआ। कांग्रेस का अस्त्वि तो देश से खत्म हो चुका है, बिहार में कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नही है, अकेले चुनाव लड़े तो 5 सीट भी नही ले पाएगी। तेजस्वी समीक्षा बैठक में किसानो की बात करते है, उनके माता-पिता सत्ता में थे तो किसानो के लिए क्या किए, इस चीत को राजद बरकरार रख पाएगी इसमें भी शंका है।