तेजस्वी के खिलाफ मुकेश ने खोला मोर्चा

0
569

बोले आरजेडीे धोखेबाज पार्टी
महागठबंधन का सीटो का एलान होने के बीआईपी पार्टी ने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, बीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी कहते है कि आरजेडी के डीएनए में धोखा, उनसे सहमति लिए बिना तेजस्वी यादव शनिवार महागठबंधन में सीटो का एलान कर दिया, उन्हें दरभंगा के बदले खगड़िया सीट दे दिया, वादे के मुताबिक उनके दल को 10 सीटे दिया जाना था, लेकिन जो घोषणाएं हुई उसमें सीट नही खोले गए, आरजेडी ने उन्हें अंतिम समय में धोखा दिया, उन्होंने कहा, कांग्रेस को 65 सीट दिया जाना था, यह बाते उनसे तेजस्वी ने कही, लेकिन अंत में अन्य सहयोगियो का सीटे काट कांग्रेस को 70 सीटे दे दी गई। आरजेडी में सीटो के लिए सौदेबाजी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here