बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी केे वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री केे दावेेदार तेजस्वी यादव ने वैशाली में शनिवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, महागठबंधन दो तिहाई बहुमत ला रही है, एनडीए के नेता बिहार के सीएम दो चरणो में हुए चुनाव में तो हार स्वीकार कर चुके है, तीसरे चरण के चुनाव में भी हवा में उड़ गए है, चिराग के सवाल पर उन्होंने कहा, वे तोे खुद कहते है कि मै पीएम मोदी का हनुमान हूं तो उनके बारे मेें क्या कहना है।