परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका खारिज
देश के सुप्रीम अदालत ने सोमवार को नीट और जेईई परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कोरोना एक साल और रहेगी तो क्या परीक्षाएं नही ली जाएगी, दोनो परीक्षाएं तय समय पर होगी, यह कहते सुप्रीम अदालत ने छात्रो द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, विदित हो कि जेईई की परीक्षा 1 ससे 6 सितंबर तक लिया जाना है और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होना है।