बोले सोमानी दोनो वैक्सीन सुरक्षित
देश कोरोना से दो-दो हाथ को तैयार है दुनिया ने माना भारत को लोहा। रविवार को ड्रग्स कंट्रोलर आॅफ इंडिया ने पुरे जांच के बाद दोनो वैक्सीन सीरम और वायोटेक की इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है, कोविडशील्ड आॅक्सफोर्ड में तैयार किए गए है, और कोवैक्सीन भारत के वायोटेक कंपनी ने बनाई है, डब्लूएचओ ने भी भारत के वैक्सीन का स्वागत किया है, और कहा, कोरोना के लिए दोनो वैक्सीन बेहतर है। डीसीजीआई के निदेशक सोमानी ने दिल्ली में पत्रकारो के सवालो का जबाब देते हुए कहा, कोरोना के लिए दोनो वैक्सीन कारगर है, अफवाहो पर ध्यान नही दे, दोनो वैक्सीन को पुरे जांचने के बाद ही अपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, दोनो वैक्सील 110 फिसद सुरक्षित है। वैक्सीन लेने के बाद कोई साईड इफेक्ट नही होगा।