प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणू देवी से मुलाकात करने पहुंचा। उप मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक नियोजन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इससे पहले शुक्रवार की शाम अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल प्राथमिक विभाग के निदेशक रंजीत कुमार ने मिलने गया। एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने बताया कि शाम में चार बजे तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्राथमिक निदेशक रंजीत कुमार से मिलने गया। उन्होंने 25 से 27 जनवरी के बीच सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है। नियोजन प्रक्रिया पूरी करने को लेकर सकरकार विचार कर रही है।