बीजेपी के चार बड़े नेता हुए क्वारंटाइन
एक् तरफ बिहार में चुनाव का शोर तो वही दूसरी ओर कोराना का कहर सातवे आसमान पर है, रोज हजार से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो रहे है, देश के प्रधानमंत्री की चेतावनी के बाद भी लोग नही सुधर रहे है, गुरुवार को जांच के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, वे पटना के एम्स में इलाज के लिए भर्ती हो गए है, उन्होंने लोगो सेे आग्रह किया है कि होने वाले चुनावी सभा में सभी लोग सोसल डिस्टेटिंग का पालन करें। बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे भी क्वाॅरेंटाईन हो गए है, बीजेपी के दो और बड़े नेता सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी तथा शहनवाज हुसैन भी क्वाॅरेंटीन हो गए है, सभी में कोरोना का लक्षण पाए गए है।