लूटेरो ने मारी बाप-बेटे को गोली
बिहार में फिर अपराधी बेलाम हो गए है, एक के बाद हत्या और लूट कर पुलिस को चुनौती दे रही है, लेकिन पुलिस अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही कर रही है, कुछ दिन पहले बिहार के कई जिलो में हत्या और लूट की बारदाते हो चुकी है, अभी उक्त सभी घटनाओ पर धुल की परते जम भी नही पाइ्र थी, कि लूटेरो ने जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गृह प्रखंड है, वहा बड़ी घटना की अंजाम दे दी, बथुआ बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और लाखों के गहने लूट ले गए. इस दौरान विरोध करने पर व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मार दी. बथुआ बाजार में दिनदहाड़े लूट की वारदात से कारोबारी नाराज हैं. आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर बाजार को बंद कराया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार की है. सूत्रो के अनुसार तीन बाइक से 6 लूटेरे आए थे, और हथियारों के बल पर गुप्ता ज्वेलर्स में जमकर लूट पाट की और विरोध करने पर दुकानदार जगदीश प्रसाद और प्रमोद प्रसाद को गोली मारकर चंपत हो गए. पीड़ित व्यवयसायी के मुताबिक 7 से 10 लाख के बीच गहनें की लूट हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तीन बाइक पर सवार हो 6 लूटेरे आए थे, जिन लोगों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दी, फिर इसके बाद झोले में गहने भरकर भाग निकले. भागने के दौरान लूटेरो ने बाजार में कई राउंड फायरिंग कर दशहत फैलाई. सभी लूटेरे सिर में हेलमेट लगाये हुए थे. दिनदहाड़े बाजार में हुई लूट की घटना को लेकर व्यवसायियों में जबर्दस्त आक्रोष है. घटना से नाराज व्यवसायियों ने बथुआ बाजार की दुकानें बंद कर दी हैं.