डाॅक्टरो पे हमला हुए तो 7 साल कैद

0
686
modi

मोदी कैबिनिट ने लिए कई फैसले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में संपनन हुई केंद्रीय कैेबिनट की बैठक में कई अह्म फैसले लिए गए, लिए गए फैसले की सूचना देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने पत्रकारों से कहा, डाॅक्टरों और कोरोना की सुरक्षा के सवाल केंद्र सरकार अध्यादेश लाए है, पत्थरबाज बख्से नही जाएंगे, डाॅक्टरो पर हमला करने वालो को गैरजमानतीय श्रेणी में रखा गया है, और हमलावरों को अपराध के अनुसार कमसे कम तीन महीने और ज्यादा 7 साल कैद की सजा का प्रावधान किए गए है, हमलावरों पर इसके अतिरिक्त 5 लाख जुर्माने का भी प्रावधान किए गए है, केंद्रीय मंत्री ने कहा, स्वास्थ विभाग के डाॅक्टर या कर्मी कोरोना के कार्यो में है, केंद्र सरकार ने उन्हें 50 लाख बीमा कराने का निर्णय दिए है, पत्रकारों को पास से मुक्त कर दिया गया है, वे अपने पहचान पत्र दिखाकर काम कर सकते है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here