बोल राजद सुप्रीमो लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के बयान पलटवार करते हुए कहा है कि यह डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के बयान पर पलटवार भी किया और साथ ही एक सवाल भी पूछा। लालू ने कहा, यह डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन है। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के वक्त डबल इंजन कहां गुम हो गए थे, बिहार से बाहर फंसे श्रमिको को लाने के लिए डबल इंजनन की सरकार हाथ क्यो खड़े कर दिए थे, जरा जनता को बताए की आपकी सरकार क्या सोच कर यह फैसला लिया।