ठग के चक्रव्यू से निकल गए अधिवक्ता रजनीकांत

0
606

एसटीईटी में पास को मांगी थी 20 हजार
बैंक भी सचेत करता है कि किसी अज्ञात काॅल पर अपना पीन या ओडीपी नही दे, लेकिन अब ठग एसटीईटी परीक्षा में सफल कराने के लिए छात्रो को काॅल कर रहा है, एक ऐसा ही हादस मुजपफरपुर सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता रजनीकांत के साथ हुआ है, उन्होंने एसटीईटी की परीक्षा दी है, उसके परिणाम अभी नही निकले है, लेकिन उनके पास बुधवार को एक अनजान काॅल आया, अधिवक्ता हैरान हो गए, काॅल करने वाले उनके माता और पिता का नाम ले रहा था, फोन पर ठग ने बिहार बिद्यालय बोर्ड से बोल रहे है, आपका एक नम्बर से रिजल्ट हो गड़बड़ा रहा है, आप पास करना चाहते है तो शाम चार बजे तक आकर मिले, साथ में 20 हजार लेकर आएंगे, अधिवक्ता ने कहा, समय कम है, पटना कैसे आ सकता हूं, ठग ने उतर दिया कि कोई पटना में है, तो उन्हें भेज दे। हालांकि अधिवक्ता ने गुरुवार का समय मांगा तो ठग खामोश हो गए, अधिवक्ता ने इसकी सूचना मुजपफरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here