झारखंड राज्य पूर्व पीएम वाजपेयी का देन

0
619
amit

बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को झारखंड के संथालपरगना के पवित्र धरती से जन आर्शीवाद यात्रा को निकालने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए कहा, झारखंड राज्य का निर्माण देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी ने किया, लेकिन उसे संवारने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है, कांग्रेस ने इसका विरोध किया था, केंद्र सरकार ने जममु-काश्मीर से घारा 370 खत्म की तो, इसका विरोध जेएमएम और कांगे्रस दोनो ने की, सेना ने जब पाक के अंदर धुसकर एयर स्टाईक की तो कांग्रेस इसके प्रमाण मांगने लगा, संयोग से दो बार अर्जून मुंडा झारखंड के सीएम तो हुए, लेकिन विराधियों ने उन्हें टिकने नही दिया, उनकी सरकार को दोनो बार गिरा दिया। 2014 कें चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिली, तो रधुवर दास सीएम हुए और उन्होंने झारखंड का तकदीर बदल दी, देवधर में एम्स की स्थापना हुई, 29 लाख गरीबो को गैस का कनेक्शन दिया गया, एक लाख 58 हजार लोगो के घर पानी पहुचाए गए, बिजली की समस्याएं दूर की गयी। कार्यक्रम में भाग लेने वालो में केंद्रीय मंत्री अर्जून मुंडा, वहा के सीएम रधुवर दास, बिहार के मंत्री और वहा के चुनाव प्रभारी नंद किशोर यादव आदि शामिल है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here