झमाझम बारिस से शहर हुआ बदरंग

0
604
barish

रविवार से नवरात्र शुरु हो गए, लेकिन हथिया नक्षत्र चार दिनो से रंग दिखाना शुरु कर दिया है, और हो रहे बारिस थमने का नाम नही ले रहा है। धुप भी बरस रहे बदरा में विलुप्त हो गए, शहर के अधिकांश सड़के और मुहल्ले बारिस के पानी में डुब गए है, कई गलियो में भी बारिस का पानी लबालब भरा है। दुर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ होने में चंद दिन रह गए है, पूजा और मूर्ति बैठाने के लिए चल रही तैयारिया बारिस के वजह से ठप हो गए है, कई चैक-चैराहो पे बन रहे पंडलो के नीचे बारिस के पानी धुटने तक जम गयी है, रविवार को कलश स्थापना होना है, लेकिन हथिया शांत होने का नाम नही ले रहा है। लगातार हो रहे बारिस के कारण बजारों में संन्नाटा पसर गए है, और कल्याणी, मोतीझील, सुतापट्टी, जहावर लाल रोड, हरीसभा, सरैयागंज बजार, अधोरिया बजार के अधिकांश दुकानो शटर तक नही खुले है, जो खुले है, उनके दुकानो पर एक्का-दुक्का ग्राहक पहुंच रहे है। बारिस के कारण अमर सिनेमा रोड, चर्च रोड और चैपमैन रोड का हाल भी बदतर है, इन सड़को पर तो बारिस के पानी के साथ नाले की गंदे पानी तैर रहे है। रज्जु साह और एमडीडीएम रोड में तो धुटने से उपर पानी पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का हर क्षेत्र में बारिस की स्थिति फिलहाल लगाता बनी हुई है। सोमवार को हल्की बारिस होने की उम्मीद है। मंगलवार से मौसम साफ हो सकता है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here